यूपी में गेहूँ का सरकारी रेट 1925 / प्रति कुंटल , 15 अप्रैल से होगी गेहूँ खरीद

यूपी में गेहूँ का सरकारी रेट 1925 / प्रति कुंटल , 15 अप्रैल से होगी गेहूँ खरीद


किसानों से सीधे गेहूं खरीदने के लिए प्रदेश सरकार 4479 खरीद केंद्र खोलेगी। 



सरकारी खरीद प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू होनी है। हर साल  गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू होती है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन के चलते  सरकारी खरीद समय से शुरू नहीं हो पा रही है।
अब प्रदेश सरकार ने तय किया है कि खरीद 15 अप्रैल से होगी। इसके लिए खाद्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि खरीद केंद्र क्रियाशील करने के लिए सभी आवश्यक बंदोबस्त कर लिए जाएं।


प्रदेश सरकार गेहूं खरीद नीति पहले ही घोषित कर चुकी है। खरीद का लक्ष्य 55 लाख मीट्रिक टन रखा गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 प्रति कुंतल की दर पर खरीद होगी। 
खरीद का भुगतान किसानों के खाते में किया जाएगा। 
प्रदेश में खाद्य विभाग के  अलावा 9 एजेंसियां गेहूं खरीद करेंगी। सर्वाधिक खरीद केंद्र पीसीएफ के 2516 होंगे। 
इसके अलावा खाद्य विभाग 715, यूपी एग्रो  172 , यू पी पी सी यू 321, एसएफसी 73, कल्याण निगम 116, नेफेड 715, एफसीआई 94, यूपी एस एस 284 और एनसीसी एफ 73 केंद्र खोलेंगे।