उज्ज्वला लाभार्थियों को मिलेगें 3 गैस सिलेण्डर मुफ्त

उज्ज्वला लाभार्थियों को मिलेगें 3 गैस सिलेण्डर मुफ्त 


पात्र लाभार्थियोें के खातों में पहुॅच गयी है धनराशि


फतेहपुर , भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लागू लाकडाउन की वजह से गरीब लोगों की आर्थिक समस्याओं को देखते हुए निःशुल्क तीन एलपीजी गैस सिलेण्डर देने के निर्णय का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। अप्रैल से जून माह तक  उज्ज्वला योजना की  प्रत्येक पात्र महिला  लाभार्थियों को 3 गैस सिलेण्डर निःशुल्क दिये जायेगें। बताते चलें कि फतेहपुर जनपद में 2 लाख से अधिक उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थी हैं। 
 इण्डियन आयल कार्पोरेशन लि0 (इण्डेन) के सहायक प्रबन्धक (एल पी जी सेल्स) अंकित सचान ने बताया कि  उज्ज्वला योजना के सभी पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में गैस सिलेण्डर लेने हेतु धनराशि भेज दी गयी है। लाभार्थी पंजीकृत मोबाइल नम्बर, आइवीआरएस, एसएमएस, मोबाइल एप, वाट्सअप, पेटीएम के माध्यम से गैस की बुकिंग करेगे। गैस बुक होने के बाद लाभार्थी बैंक खाते में आयी हुई गैस रिफिल की धनराशि निकालकर गैस डिलेवरीमैन को देगें तब उन्हे डिलेवरीमैन गैस सिलेण्डर उपलब्ध करायेगें। ग्राहक को गैस सिलेण्डर मिलने पर उसका भुगतान करना होगा। 
 उन्होने बताया कि अगले महीने की 2 तरीख तक कम्पनी उस महीने की गैस दर के बराबर एडवांस पैसा ग्राहक के बैंक खाते में पुनः भेज देगी। लेकिन यह पैसा तभी आयेगा जब ग्राहक ने पहले माह  का गैस सिलेण्डर लिया होगा। उन्होने कहा कि गैस सिलेण्डर डिलेवरी के बाद दोबारा 15 दिनों के बाद ही ग्राहक गैस बुक कर सकेगें। ग्राहक अनावश्यक गैस बुकिंग न कराये क्योंकि गैस की कोई किल्लत नहीं है। 
 वर्तमान कठिन परिस्थियों में काम करने वाले एलपीजी शोरूम कर्मचारियों, गोदाम के रखवालों, एलपीजी मैकेनिक, एलपीजी डिलेवरीमैन, रिटेल आउटलेट, कस्टमर अटेन्डेन्ट और ट्रक ड्राईवर की मृत्यु होने पर सद्भावना स्वरूप आयल कम्पनियों ने 5 लाख रूपये देने का निर्णय किया है।