प्रेमी युगल ने गोली मारकर दी जान
फतेहपुर , गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक सऊंपुर गांव में बनी कोठरी के अंदर गोली लगी युवक-युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गई। एक कोठरी के अंदर दोनों की लाश मृत अवस्था में पडी़ हुई मिली।पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मृतक प्रेमी लवकुश सक्सेना 21 व मृतका अंकिता गुप्ता 18 दोनों सऊपुर गाँव के रहने वाले थे और पड़ोसी भी थे । दोनों का प्रेम प्रसंग लगभग तीन सालों से चल रहा था। इस बात की जानकारी गाँव वालों को थी।
घटना के सूचना पर एसपी प्रशांत वर्मा ने मृतक के परिजनों व गांव वालों से बातचीत कर घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। दोनों की बॉडी का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक प्रेमी की माँ के अनुसार उसका लड़का लवकुश सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात में कटाई के लिए खेत गया था, रात ढाई बजे गाँव के ही तीन लोग उसे बुलाने घर आये थे, और मेरे द्वारा बेटे को खेत में होने की बात कहने पर वो वापस चले गए थे। लड़के की खोजबीन की गई लेकिन मेरा लड़का नहीं मिला । मंगलवार को सुबह ग्रामीणों के द्वारा मिली सूचना मिली कि बेटे की लाश गाँव के ही एक खंडहर में पड़ी हुई मिली है।
एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के गाँव में 21 वर्षीय युवक ने अपनी महिला मित्र के साथ गोली मारकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फोरेंसिक टीम साक्ष्य इक्कठा कर रही है ।दोनों एक ही गाँव के रहने वाले थे ।