प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने जीवन लीला की समाप्त
फतेहपुर, मलवां थाना क्षेत्र के सहिली चौकी के अन्तर्गत तारापुर असवार के मजरे धर्मपुर में प्रेमी युगलों ने पेड़ से लटक कर जान दे कर सबको हिला दिया। घटना से दोनों के परिजन स्तब्ध हैं।
सूत्रों के अनुसार धर्मपुर गांव में प्रेमी युगल के पेड़ से लटके शवों को देखकर गांव में हड़कंप मच गया।लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय सहिली चौकी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक इन्द्रसेन असोथर थाना क्षेत्र का रहने वाला था जो धर्मपुर में अपने नाना-नानी के पास काफी दिनों से रहता था। लोगों ने बताया की मृतक का पडो़सी की लड़की से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चर्चा यह भी है कि प्रेमी युगल के शवों को हत्या के बाद पेड़ में लटकाया गया है। सभी प्रकार की शंकाओं पर ब्रेक लगाते हुए परिजनों ने आत्महत्या किये जाने सम्बंधी तहरीर पुलिस को दी है।
मामले पर मलवां थाना प्रभारी शेर सिंह वर्मा ने बताया कि परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की तहरीर दी है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।