प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी की हुई हत्या, 

प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी की हुई हत्या, 


 क़ातिल की निशानदेही पर लड़की का शव बरामद,


1 दिन पूर्व नाबालिग किशोरी और गांव का अजय लोधी हुआ था लापता,


समय पर परिजन पुलिस को दी होती सूचना तो बच सकती थी जान ,


24 घंटे बाद परिजनों ने प्रेमी अजय को देख गांव पुलिस को दी सूचना तब हुआ खुलासा,


सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार, बरामद किया शव 


  फतेहपुर , गुरुवार को थाना क्षेत्र के घिनवा खेड़ा में गेहूं के खेत से 15 बर्षीय किशोरी का शव बरामद होने से सनसनी  फैल गयी। थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए  गांव के युवक को गिरफ्तार कर मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।


  जानकारी के अनुसार 15 बर्षीय किशोरी का गांव के ही 19 बर्षीय युवक अजय लोधी से काफी समय से प्रेमप्रसंग चल रहा था। बीते बुधवार को दोनों घर छोड़कर भाग निकले । किशोरी के परिजन  गुप् चुप तरीके से खोज बीन करते रहे। इसी बीच युवक अजय को गांव में देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अजय लोधी को घर से उठा लायी और जब कड़ाई से पूछ ताछ की तो अजय लोधी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए नाबालिक के शव को खेत में पड़े होने की बात कही। पुलिस ने आरोपित को साथ ले जाकर खेत से किशोरी का शव  बरामद कर लिया।


एस एच ओ ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस कप्तान प्रशांत वर्मा को दिया जिस पर रात लगभग 11 बजे पुलिस कप्तान ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।  मृतका के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर इलाकाई पुलिस  ने तफ्तीश शुरू कर दिया है ।


   परिजनों ने अपनी तहरीर में 1 दिन पूर्व किशोरी के लापता होने की बात कही है। ग्रामीणों के अनुसार प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था । पुलिस  अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि आरोपी अजय ने अपराध  कबूल करते हुए किशोरी के शव को बरामद करा दिया है। हत्या की वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है ।