फेसबुक पर अमर्यादित कमेंट लिखने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सहारनपुर, फेसबुक पर माता सीता के लिए अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सूफियान सिद्दकी नामक युवक को थाना मंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने अमर्यादित पोस्ट से धार्मिक भावनाएं भड़काकर समाज का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश मंडी प्रभारी आदेश त्यागी को दिए थे।
माता सीता के विरुद्ध अमर्यादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों में आक्रोश फैलने लगा।
पोस्ट वायरल होने के कुछ ही देर बाद कई लोगों ने कोतवाली मंडी पुलिस को तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की। नगर वासियो ने पीर वाली गली निवासी सूफियान के खिलाफ कठोर कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग की थी।