तबलीगी जमातियों की तलाश में छापे
फतेहपुर, दिल्ली में हुए तब्लीगी जमात का जलसा देश के लिए बड़े संकट का सबब साबित हुआ है। इस जलसे में शामिल हुए कई लोगों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद स्थितियां और भी गम्भीर हो गई है। फतेहपुर जिले के 11 लोगों की सूची राज्य मुख्यालय से प्राप्त होने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है । इनमें आमिर, गुलबहार, साहिल, शहबाज, जीशान, आमिर आदि की प्राप्त सूची में तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों का पता दर्ज न होने से इन लोगो को खोजने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।
जिले में गांव स्तर पर तैनात कर्मचारियों के अलावा एलआईयू और थाने की पुलिस को इनकी पहचान करने में लगाया गया है लेकिन अभी तक तब्लीगी जमात से वापस आए किसी भी व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है।जिला प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनी इस सूची में शामिल नामों की तस्दीक के लिए जिले के मुस्लिम धर्म गुरुओं से भी बात चीत की जा रही है। लेकिन उसके बावजूद अभी तक मुस्लिम धर्म गुरु भी किसी की पहचान नही बता पाए हैं।तब्लीगी जमात से वापस आने वालों के पहचान के लिए जिला प्रशासन ने लोगो से अपील की है कि तब्लीगी जमात में शामिल हुए कोई भी व्यक्ति उनकी गली या कालोनी में आया है तो इस बात की सूचना सम्बंधित इलाके में रहने वाले लोग तत्काल कंट्रोल रूम को दे जिससे आने वाले व्यक्ति को क्वारन्टीन में रखा जा सके। लेकिन प्रशासन की इस अपील के बावजूद अभी भी दिल्ली से आने वाले व्यक्ति की जानकारी नही मिल पाई है।
मामले में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमाकांत पांडेय का कहना है कि मंगलवार रात तब्लीगी जमात में शामिल होकर जिले में आने वाले ग्यारह लोगों की सूची राज्य मुख्यालय से प्राप्त हुई है लेकिन राज्य मुख्यालय से प्राप्त हुई सूची में सम्बंधित व्यक्तियों के नाम के अलावा पता और फोन नम्बर तक अंकित नही है जिसके चलते सूची में शामिल नामों को खोजने में दिक्कत हो रही है इसके लिए राज्य मुख्यालय से पुनः सम्पर्क किया गया है।