नमाज के लिए जुटी भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, दरोगा सहित 2 पुलिसकर्मी घायल
कन्नौज में कोरोना वायरस के चलते साेशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का पालन कराना पुलिस के लिए मंहगा पड़ा. महामारी के खिलाफ भारत की इस लड़ाई में कुछ मजहबी चरमपंथी पलीता लगा रहे हैं। कन्नौज जिले में धारा 144 लगी होने के बावजूद छत पर करीब 30 लोगों द्वारा शुक्रवार को सामूहिक नमाज पढ़ी गई. पुलिस ने जब रोका तो नमाजियों ने पत्थरबाजी कर दी, जिससे दारोगा सहित 2 सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश की जा रही है।
मामला शुक्रवार दोपहर का है। हाजी शरीफ चौकी क्षेत्र के मोहल्ले कागज़ीआना में एक घर मे करीब 30 लोग जुमे की नमाज के लिए इकट्ठे हुए थे। इसी दौरान मोहल्ले में गश्त कर रहे चौकी इंचार्ज आनंद पांडेय, एलआइयू सिपाही राजवीर सिंह व सिपाही सौदान सिंह पहुंचे और सामूहिक नमाज कर रहे लोगों को मना करते हुए जिले में धारा 144 लगे होने की बात बताई ।पुलिस की बात सुनकर नमाजी भड़क गए और पत्थरबाजी करने लग गए। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घायल चौकी इंचार्ज आनंद पांडेय, एलआइयू सिपाही राजवीर सिंह व सिपाही सौदान सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिपाहियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की जानकारी होते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक नमाजी घटना स्थल से भाग गए थे। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।बाकी की तलाश जारी है। आला अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।