लॉकडाउन से बढ़ी ग्रामीण क्षेत्रों की मुश्किलें!
लॉकडाउन से बढ़ी ग्रामीण क्षेत्रों की मुश्किलें!

 

कुछ ग्रामीण क्षेत्र अभी भी सरकार व प्रशासन की पहुँच से दूर, जहॉ ग्रमीण ऐसे ही जीने को मजबूर!

 

 

फ़तेहपुर, विश्व भर में वैश्विक महामारी का रूप ले चुके खतरनाक कोरोनावायरस के कारण देश में संपूर्ण लाकडाउन के दौरान सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को इससे बाहर रखा है लेकिन लॉकडाउन ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासकर छोटे गांवों में पर्याप्त मात्रा में ना तो आवश्यक सामग्री पहुंच रही है और ना ही राज्य सरकारों की ओर से कोई मदद पहुंच पा रही है। दूर होने के कारण ग्रामीणों की मदद के लिए न ही स्वयंसेवी संगठन वहां पहुंचे रहे हैं और ना ही ग्रामीणों की दुर्दशा सरकार को दिखाई दे रही है। कोरोनावायरस का प्रकोप हालांकि अभी देश के ग्रामीण क्षेत्रों तक नहीं पहुंचा है लेकिन संपूर्ण देश के लॉकडाउन से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकार व जिला प्रशासन की ओर से ऐसे गांवों की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। क्योंकि यहाँ जागरूकता के अभाव से लेकर आवश्यक सामान की आपूर्ति व गरीबों को भोजन और तमाम योजनायें कुछ लोगों तक ही सीमित रह गई हैं। जनपद में कई गांव ऐसे हैं जो जिला मुख्यालय से काफी दूर हैं। इनमें से कई गांवों में बिजली, पानी जैसी सुविधाएं भी ठीक से नहीं है। ऐसे गांवों में कुछ संपन्न ग्रामीण अभी तक गरीबों की मदद कर रहे हैं लेकिन यदि आवश्यक सामग्री गांव तक न पहुंची और उसका समुचित वितरण शुरू न किया गया तो आने वाले दिनों में ऐसे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा व सरकार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम की कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई  है जिससे प्रशासन के चाहने के बाद भी अभी कुछ ग्रामीण क्षेत्र जागरूकता और सुविधाओं से अछूते रह गए हैं। जहाँ ग्रामीणों के पास ना तो सेनाइटाइजर उपलब्ध हैं और ना ही मास्क ।यहां तक कि यहां के अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है । ग्रामीणों की माने तो इन स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं व उपकरण तक मौजूद नहीं है।