लॉक डाउन 2.0  रोटी घर की मोबाइल फूड वैन बनी असहायों का सहारा लगातार 25वें दिन 26 परिवारों तक पहुंचाया राशन

लॉक डाउन 2.0 


रोटी घर की मोबाइल फूड वैन बनी असहायों का सहारा
लगातार 25वें दिन 26 परिवारों तक पहुंचाया राशन
फतेहपुर। जनपद में कोरोना वेरियार्स के समान प्रत्येक जरूरतमंद तक राशन, भोजन, जलपान, पानी, दैनिक जीवन से जुड़ी किट समेत हर संभव मदद से जुड़ा नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा संचालित रोटी घर, अपने  जज्बे एवं कार्यशैली के लिए जनपद में चर्चित है।


रोटी घर की संचालक व सचिव स्मिता सिंह की माने तो लॉक डाउन के प्रथम चरण से लॉक डाउन 2.0 में भी कुल मिलाकर अनवरत 25वें दिन भी नगर में घूम घूम कर असहाय एवं जरूरतमंदों तक आटा, दाल, चावल, आलू, प्याज, सब्जी मसाला, साबुन के अलावा पूड़ी, सब्जी, बिस्किट, चाय, पानी इत्यादि पहुंचाया गया। रविवार का वितरण मदर सुहाग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहित चंदेल की अगुवाई में किया गया। बताया कि समाज में प्रहरी का काम कर रहे पुलिस प्रशाशन, चिकित्सक के अलावा राधानगर बस्ती पॉवर हाउस, बख्श पुर की बस्ती इत्यादि जगहों के 26 परिवारों पर राशन का वितरण किया गया। साथ ही ऐसे जरूरतमंद जिन्हें मस्क की आवश्यकता थी मुहैया कराया गया। 


इस अवसर पर विवेक मिश्र, श्रेय शुक्ला, धनंजय पांडेय, आचार्य राम नारायण, रमन अग्रहरि, रावेन्द्र अग्रहरि, नरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। सुशीला देवी, शंकर, दद्दू दुबे, चोखेलेला पासवान, रमेश, गंगाराम, कल्लू, पवन शर्मा आदि को राशन वितरित किया गया