लखीमपुर में अधिवक्ता व पुत्र की गोली मार कर हत्या,
5 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज,
एक गिरफ्तार ,शेष की तलाश जारी,
एडीजी जोन ने भी किया निरीक्षण,
हत्या की वजह पुरानी रंजिश- एसपी,
लखीमपुर खीरी, बुधवार सुबह करीब 8 बजे राशन लेने गए अधिवक्ता रमेश शुक्ल (50) व उनके बेटे हरिगोविंद उर्फ भोलू (32) निवासी ग्राम मनिकापुर मजरा बरखेरवा थाना फरधान की गोली मारकर व तलवार से वार कर हत्या कर दी गयी। मृतअधिवक्ता दस वर्ष पूर्व आरोपियों के पिता अवधेश की हत्या में नामजद था। कोर्ट ने अधिवक्ता को दोषमुक्त कर दिया था। तभी से प्रतिशोध की आग जल रही थी। मृतक अधिवक्ता के भाई सुरेश कुमार शुक्ल की तहरीर पर प्रखर शुक्ल, प्रशांत, मयंक, ऋषव, पुत्रगण स्व अवधेश शुक्ल व अखिलेश पुत्र सरजू प्रसाद व 2 अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। वादी ने बताया कि उनके भाई मृतक रमेश शुक्ल अपने पुत्र हरिगोविंद व पड़ोसी अनिल मिश्र व अतुल कुमार शुक्ल के साथ बरखेरवा में तेजनाथ कोटेदार की दुकान पर राशन लेने गए थे। पहले से घात लगाए बैठे उपरोक्त हमलावरों ने दोनों को पहले गोली मारी और फिर तलवार से वार किया। पिता व पुत्र की मौत हो गयी।अधिवक्ता का रिवाल्वर छीन लिया। एडीजी जोन एसके भगत, एसपी पूनम घटनास्थल पर पहुचे और जानकारी ली। सीओ विजय आनंद ने बताया कि एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो गयी है। शेष की तलाश जारी है। अधिवक्ता का रिवाल्वर घटनास्थल पर मिल गया है।एसपी पूनम के अनुसार हत्यायें पुरानी रंजिश की वजह से हुई हैं हर बिंदु की गहन समीक्षा की जा रही है, सारे आरोपी शीघ्र गिरफ्तार होंगे।वहीं पूर्व चेयरमैन व यूपी बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट अजय कुमार शुक्ल ने मांग की है कि मृतक अधिवक्ता के हत्यारों पर एनएसए लगे व पीड़ित परिवार को तत्काल ₹ 50 लाख का मुआवजा दिया जाए ।
लखीमपुर में अधिवक्ता व पुत्र की गोली मार कर हत्या, 5 नामजद व 2 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज,