लखीमपुर के धौरहरा क्षेत्र में तीन जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव
घर-घर की तलाशी के साथ हो रही मेडिकल जांच
लखीमपुर खीरी, धौरहरा की मस्जिदों से पकड़े गए बिहार के 12 जमातियो सहित चार स्थानीय लोगों को बीते मंगलवार की रात प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर भेजकर सभी का सैंपल जाँच के लिए भेजा था। जिसकी रिपोर्ट शनिवार की रात आ गई जिसमें से तीन जमातियो की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद कस्बा सहित आस पास के क्षेत्र में हडकंप मच गया है। इन तीनों करोना मरीजों को इलाज के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है। मंगलवार की रात धौरहरा कस्बे की चार अलग अलग मस्जिदों से 12 बिहार के रहने वाले जमातियों सहित चार स्थानीय कस्बे के लोगों को स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन ने पकड़ा था। ये लोग यहां छिपकर मस्जिदों में डेरा जमाए थे। बताते हैं कि ये सभी दिल्ली निजामुद्दीन दरगाह से होकर आठ मार्च को धौरहरा आए थे। तभी से यह सब धौरहरा की मस्जिदों में रह रहे थे। इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमे से तीन बिहार के रहने वाले जमातियो की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनके सम्पर्क में आने वाले कस्बा धौरहरा के करीब 24 लोगों के नाम सामने आए हैं जिनके सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजा जा रहा है।साथ ही सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा। मामले की पुष्टि के बाद कस्बा सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसडीएम धौरहरा एस.सुधाकरन ने बताया कि पकड़े गए जमातियों में से तीन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन सभी को लखनऊ रेफर किया जा रहा है। और इनके सम्पर्क में कस्बे के करीब 24 लोगों के नाम सामने आए जिनके सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजा जा रहा है।
तीन जमातियो की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर सख्त हुआ प्रशासन
कस्बा धौरहरा की चार अलग अलग मस्जिदों से पकड़े गए 12 जमातियो सहित चार स्थानीय कस्बे के लोगों का सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट शनिवार की रात मे आने पर इसमें से तीन जमातियो की कोेरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है जिससे कस्बा सहित क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। तीन जमातियो की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने पर प्रशासन भी सख्त हो गया है। एसडीएम ने समस्त विभागों को तहसील बुलाकर एक आवश्यक मीटिंग कर इनके सम्पर्क मे कस्बे के और कितने लोग आए है इनकी जांच के लिए टीमें बनाई गई है। एसडीएम धौरहरा एस.सुधाकरन ने बताया कि कोरोना की जाँच के लिए 23 टीमों को लगाया गया है जो कस्बा धौरहरा मे घर घर जाकर जाँच करेंगी और शाम तक रिपोर्ट मुझे देंगी। बनाई गई 23 टीमों मे 115 सदस्य हैं एक टीम मे पाँच सदस्य हैं जिसमे लेखपाल, शिक्षक, एएनएम, आशा, पुलिसकर्मी है।
कस्बें की सभी मस्जिदों को किया गया सैनेटाइज
बीते दिनों कस्बें की मस्जिदों से पकड़े गए जमातियो में से तीन जमातियों की कोविड (19) रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कस्बें सहित क्षेत्र में भय का माहौल है । फिर भी मस्जिदों के लोग संभल नहीं रहे हैं। कस्बें की मस्जिदों में आज भी लोग बाहर से ताला लगा कर अन्दर बैठे हैं ।इस बात का खुलासा रविवार दोपहर उस समय हुआ जब प्रशासनिक अमला कस्बे की मस्जिदों को सैनेटाइज करने पहुंचा । एसडीएम एस. सुधाकरन की अगुआई में तहसीलदार अनिल यादव , बीईओ उपेन्द्र सिंह , ईओ जीतेन्द्र कुमार सहित प्रभारी निरीक्षक हरिओम श्रीवास्तव ने कस्बे की सभी मस्जिदों का निरीक्षण कर उसे सैनिटाइज करवाया ।साथ ही मस्जिदों में ताला न डालने के निर्देश देते हुए । उसमें भीड़ न एकत्रित करने के निर्देश दिए।