लाॅक डाउन में शराब बिक्री पर प्रशासन का चला चाबुक ,।  भाजपा विधायक के भाई का शराब गोदाम  सीज

लाॅक डाउन में शराब बिक्री पर प्रशासन का चला चाबुक , भाजपा विधायक के भाई का शराब गोदाम  सीज,


 फतेहपुर , लॉकडाउन के बावजूद चोरी से शराब बेचने के मामले में पुलिस और आबाकारी टीम ने शुक्रवार कार्रवाई करते हुए शराब गोदाम को सीज कर दिया है। एसडीएम प्रमोद झा और सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा को जरिये मुखबिर शराब गोदाम से शराब बेचने की जानकारी मिली।जिसके बाद छापा मारते हुए मौके से मिली बियर और  शराब को  पुलिस ने सीज कर दिया। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन  के आदेश के बावजूद चोरी से की जा रही बिक्री पर प्रशासन की कार्यवाही पर हड़कंप मच गया है। शराब का गोदाम  अयाह-शाह से भाजपा विधायक विकास गुप्ता के भाई रमेश गुप्ता का बताया जा रहा है। जिला आबकारी आधिकारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि टीम के साथ मौके पर पहुंचने पर  खुला गोदाम मिला जिससे गोदाम को सीज कर दिया गया है। कहा कि लॉकडाउन के बाद से ही लगातार चोरी-छिपे शराब बिकने की जानकारी मिल रही थी जिसके तहत  कार्रवाई की गई है।