कोरोना से निपटने को मोदी संदेश से जगमग हुआ जहान

 कोरोना से निपटने को मोदी संदेश से जगमग हुआ जहान


घर-घर जले दीप, गूंजा शंखनाद


फ़तेहपुर,  दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए कई देशों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी।  उनकी इस अपील पर पूरा देश इसका पालन कर रहा है। लोग अपने-अपने घरों में हैं और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलने वाले कोरोना संक्रमण की इस चेन को तोड़ने में अपनी सहभागिता दे रहे हैं। तीन अप्रैल शुक्रवार की सुबह पीएम मोदी ने देशवासियों से मुखातिब होकर देशवासियों से एक और अपील की थी। पीएम मोदी ने देशवासियों से इस रविवार यानी पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद करने और दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की थी। इसके जरिए इस संकट की घड़ी में लोगों से एकजुटता दिखाने की अपील की गई थी। पीएम मोदी के इस वीडियो संदेश के बाद से चर्चा होती रही कि ऐसा करने के पीछे आखिर क्या कारण है? क्या ताली-थाली अपील की ही तरह इसके पीछे भी कोई मेडिकल साइंस या वैज्ञानिक कारण हैं या कुछ नही? फिर भी जनपद फ़तेहपुर में पीएम मोदी के इस संदेश पर लोगो ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी।  अधिकतर लोगों ने कहा कि "मैं दीप अवश्य जलाऊँगा, एक दीप आशा का, एक विश्वास का, एक ज्ञान का, एक प्रकाश का, एक तम में उजाले का, एक भूखे के निवाले का, एक बेसहारे के सहारे का, एक डूबते को किनारे का, एक जन-जन की वाणी का, एक मानव की नादानी का, स्नेह मानवता का लाऊँगा, हाँ मैं दीप अवश्य जलाऊँगा!" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीं के सन्देश का जनपद फ़तेहपुर में भी बखूबी पालन किया गया ।लोगों ने अपने-अपने घरों में  5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट इलेक्ट्रिक लाईट बन्द करके, दिए जलाए। लोगों ने अपने-अपने घरों में दिवाली जलाई ।कुछ लोगों ने मोमबत्तियां जलाई तो कुछ लोगों ने मंत्रों के जाप करते हुए घी के दिये जलाए। कुछ लोगों ने शंख बजाए तो किसी ने ताली और थाली बजाई। लोगों के बीच बस एक ही चर्चा रही कि कोरोना जैसी महामारी से देश की सुरक्षा के लिए सब कुछ करेंगे। हम सब इस कोरोना महामारी से लड़ाई में देश के साथ मिलकर खड़े हैं। वैश्विक महामारी कोरोना को भगाने के लिए चाहे ताली बजानी पड़े या थाली बजानी पड़े। सामाजिक दूरी बनानी पड़े या दियाली जलानी पड़े, हम सब सरकार के हर निर्देश का पालन करेंगे। कोरोना जैसी महामारी से हम सब देशवासी मिलकर लड़ेंगे, कोई अकेला नही है।