कोरोना का दूसरा पॉजिटिव केस मिलने से बस्ती में हड़कंप!

बस्ती में कोरोना का मिला दूसरा पॉजिटिव केस


बस्ती। जिले में कोरोना के मामले  बढ़ते जा रहे हैं।  अब एक और शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पूर्व भी जिले में एक 25 साल के युवा की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव पाया गया 21 साल का युवक मृतक का दोस्त बताया जा रहा है।


बस्ती में कोरोना से एक युवक की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट   आने से खलबली मच गई है। कहा जाता है कि जिस युवक की बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में कोरोना से मौत हुई थी उसी का यह युवक  करीबी दोस्त था। पॉजिटिव पाया गया युवक मृतक  का इलाज कराने से लेकर ज्यादातर समय उसी के साथ बिताता था। यह भी सामने आया कि युवक लॉक डाउन से पहले मुम्बई से लौट था।


सीएमओ डा. जेपी त्रिपाठी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए युवक को कोविड 19 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उसके परिवार को qurantine कर दिया गया है और सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। सीएमओ के मुताबिक बस्ती में कोरोना का पहला केस कंफर्म होने और मौत के बाद उसके परिवार और करीबियों के सैंपल लिए गए थे, जिसमे मृतक के 21 साल के दोस्त की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिले में दूसरा मामला सामने आने पर सभी तरह के ऐहतियात बरते जा रही है।