गजब! लाॅक डाउन का फायदा!
एम्बुलेंस बनीं तस्करी का जरिया!
लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिफ्तार,
फतेहपुर , लॉकडाउन का फायदा उठाकर एंबुलेंस से स्मैक तस्करी करते दो लोगों को फतेहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि तस्कर बड़े ही शातिराना अंदाज में एंबुलेंस में मरीज बनकर लेटा हुआ था और ड्राईवर गाड़ी चला रहा था ।गाड़ी जैसे ही उन्नाव जिले के बक्सर बॉर्डर से फतेहपुर की सीमा में दाखिल हुई तो चेकिंग में खड़ी पुलिस ने गाड़ी रोककर तलाशी शुरु कर दी।तलाशी के दौरान मरीज बनकर लेटे हुए युवक के पास से करीब 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसे तस्कर बाराबंकी से लेकर आ रहे थे।पुलिस ने एम्बुलेंस को थाने में ले जाकर कार्रवाई करते हुए दोनों स्मैक तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि उन्नाव जनपद के बक्सर के पास से एम्बुलेंस कल्यानपुर के लिए आ रही थी तभी पुलिस को शक हुआ, एम्बुलेंस को रुकवाकर फर्जी मरीज बनकर लेटे शख्स की तलाशी ली गई तो उसके पास से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।