दो बहनों की आमद से गांव में दहशत, परिवार सहित६ को किया गया क्वारंटाइन
फतेहपुर,अब तक कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित जिले में रायबरेली जनपद स्थित ननिहाल से आईं दो सगी बहनों की वजह से एक गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य टीम ने दोनों बहनों के साथ परिवार को क्वारंटाइन कराया है और गलियों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। हथगाम थाने के एक गांव में रहने वाली दो सगी बहने अपनी ननिहाल रायबरेली जनपद के गांव में थीं। गांव में कोरोना संक्रमित कई मामले सामने आने के बाद पिता को जानकारी हुई तो वह बुधवार की रात बाइक से दोनों बेटियों को चोरी छिपे लेकर गांव आ गया। गुरुवार सुबह आस-पड़ोस के लोगों को कोरोना संक्रमित क्षेत्र से दो बहनों के आने की भनक लगी तो दहशत फैल गई। गांव वालों ने स्वास्थ्य महकमे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जिला प्रशासन को जानकारी देकर सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डा0 अमित चौरसिया विशेष एंबुलेंस से स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर गांव पहुंचे। स्वास्थ्य कर्मियों ने परिवार के एक-एक सदस्य की ट्रैवेल हिस्ट्री तैयार की और दोनों बहनों की थर्मल स्क्रीनिंग की। माता-पिता व दो भाइयों की प्राथमिक जांच करते हुए परिवार के सभी छह सदस्यों को तत्काल घर से निकालकर परिषदीय विद्यालय में क्वारंटाइन कराया है। पुलिस फोर्स के साथ चिकित्सीय टीम ने गांव घूमकर परिवार से मिलने-जुलने वालों की सूची बनाई। संक्रमण की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव की गलियों को सैनिटाइज करने में जुटी है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण की जांच के लिए परिवार के सभी सदस्यों का नमूना भेजा जाएगा।