डीएम और एसपी ने भूखे बंदरों को खाना खिलाया

डीएम और एसपी ने भूखे बंदरों को खाना खिलाया

चित्रकूट , डीएम शेषमणि पाण्डेय और एसपी अंकित मित्तल ने मंगलवार की दोपहर कामदगिरि परिक्रमा मार्ग मे भूख से ब्याकुल बंदरों को चना, लाई, पूडी ,आदि खिलाकर उनकी भूख मिटाई।डीएम और एसपी ने पूरे परिक्रमा मार्ग मे घूम-घूम कर बंदरों को खाना खिलाया।
लाक डाउन के चलते चित्रकूट परिक्रमा मार्ग मे भी सन्नाटा है। परिक्रमा की सारी दूकाने बंद होने और श्रद्धालुओं की आवक बंद होने से परिक्रमा मार्ग मे रहने वाले बंदरों को भूखा ही रहना पड रहा है। ङीएम को मालुम हुआ तो वे एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ लाई चना पूड़ी के पैकेट आदि खाद्य सामग्री लेकर परिक्रमा पहुंच गये ।भूखेेे बंदर खाना देखकर टूट पडे।हालांकि मंदिरों के पुजारी भी बंदरों के खाने पीने का इंतजाम कर रहे हैं लेकिन दर्शनार्थियों की आमद बंद होने से ज्यादातर बंदर भूखे घूम रहे हैं।