बाइक सीज होने से नाराज़ युवक ने नहर में लगाई छलांग, आत्महत्या किए जाने की चर्चा,
विधायक ने सरकार से 25 लाख की आर्थिक सहायता की करी मांग,
सीतापुर, महमूदाबाद इलाके में पुलिस कार्यवाही से आहत एक युवक ने नूरपुर स्थित शारदा नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक महमूदाबाद स्थित बैंक से पैसे निकालने व मेंथा के लिए कीटनाशक दवा लेने आया था। जानकारी के अनुसार थाना सदरपुर क्षेत्र के सरैंया महीपत सिंह निवासी विमल 22 वर्षीय पुत्र दयाशंकर अपने भाई की नई बाइक लेकर मंगलवार को महमूदाबाद आया था। महमूदाबाद में उसने यूको बैंक से रुपये निकाले तथा मेंथा की खेती हेतु कीटनाशक लेकर घर जा रहा था तभी चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया। क्योंकि नई बाइक थी जिसपर पर नंबर नहीं पड़े थे इसलिए को वह पुलिस को बाइक सबन्धी कागजात नही दिखा सका। पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया जिससे विमल आहत हो गया और अपने चाचा के मोबाइल पर मैसेज कर मामले से अवगत करवाते हुए पैदल चलते हुए नहर में कूद कर आत्महत्या करने की बात कही। जिसके बाद वह शारदा नहर में कूद गया। मैसेज मिलने के बाद भाई राहुल आनन- फानन महमूदाबाद के शारदा सहायक नहर पुल पर पहुंचा। कीटनाशक दवा , पर्स,नहर के पूर्वी किनारे पर रखा मिला।जिसकी सूचना पुलिस को देते हुए खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका है।
सूचना पाकर मौके पर विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा पहुंचे ।विधायक ने सरकार से मांग की है कि दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की जाए और पीड़ित परिवार को कम से कम 25 लाख मुआवजा दिया जाए।