अवैध संबंध के शक में पत्नी को गोली से उड़ाया, बेटी भी हुई घायल,
हत्यारोपी पति बंदूक के साथ गिरफ्तार,
बहराइच , जिले के रुपईडीहा थाना के गंगापुर में बुधवार देर रात ग्राम प्रधान ने पत्नी व बेटी को गोली मार दी। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बीच बचाव में गोली लगने से घायल हुई बेटी को गम्भीर हालत में केजीएमयू ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के शक की बिनाह पर पति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।
एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि गंगापुर गांव के ग्राम प्रधान रवीश आनंद पांडेय का बुधवार शाम को पत्नी के साथ विवाद हुआ था। देर रात पति रवीश ने अपनी छोटे भाई मुकेश की लाइसेंसी बंदूक से पत्नी कुसुम पांडेय (34) व बेटी खुशी पांडेय (15) को गोली मार दी। पत्नी कुसुम की मौत हो गई जबकि बेटी खुशी घायल हो गयी जिसको गंभीर हालत में डाक्टरों द्वारा जिला अस्पताल से केजीएमयू ट्रामा लखनऊ रिफर कर दिया गया। घायल बेटी कक्षा 8 में पढ़ती है। पूछताछ में जानकारी मिली कि हत्यारोपी डिप्रेशन में भी रहता था। पति-पत्नी में शक को लेकर अक्सर आपस में विवाद हुआ करता था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर हत्यारोपी को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया है।