गायत्री परिवार ने 51 हजार व जेल पर्यवेक्षक ने 11 हजार की डीएम को दी चेक ।
कोरोना वायरस से निपटने को आगे आये समाजसेवी,राहत कोष में दी सहयोग राशि।
फतेहपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिये गायत्री शक्ति पीठ ट्रस्ट व जिला अपराध निरोधक समिति मदद के लिये आगे आई। आम लोगों की सहायता के लिये राहत कोष में गायत्री शक्ति पीठ ट्रस्ट के डा. आरपी दीक्षित ने गायत्री परिवार के बहन भाइयों द्वारा संकलित सहयोग धनराशि 51 हजार रूपये की चेक जिलाधिकारी को दी है। इसी क्रम में जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव व जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरन ने 11 हजार की चेक जिलाधिकारी संजीव सिंह को कलेक्ट्रेट में सौंपते हुये लोगों से आगे आने का आहवान किया। कोरोना वायरस के चलते विश्व में भयंकर महामारी का प्रकोप है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीमारी से बचने के लिए लाॅक डाउन किये है। वहीं शासन प्रशासन की मदद को लेकर समाज सेवी आगे आकर हर तरह से मदद कर रहे है। इस मौके पर गायत्री परिवार के सरयू प्रसाद, गिरधारीलाल गुप्ता, माया पांडेय एडवोकेट, लक्ष्मी सिंह,पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल मौजूद रहे।