कोरोना के चलते जेल से छोड़े गए 60 कैदी
कोरोना वायरस को लेकर देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच जिला कारागार से 60 कैदियों को आज अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया। जेल प्रशासन ने बताया कि कुल 99 कैदी सात साल से कम की सजा वाले हैं, जिसमें 60 कैदियों को सोमवार को रिहा किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोरोना वायरस को लेकर सात साल से कम की सजा वाले 60 कैदियों को रिहा किया गया है ।फतेहपुर जिला कारागार अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन ने शासन से इस सम्बंध का आदेश आते ही कागजी प्रक्रिया पूरी करना शुरु कर दिया था। जिसके तहत आज अंतरिम जमानत पर बंदियों को जेल से रिहा किया गया। जिला प्रशासन ने जेल से रिहा हुए इन बंदियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की । रिहा हुए कैदियों में आगरा, उन्नाव, फतेहपुर समेत पश्चिम यूपी और बिहार के भी बंदी हैं।