जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे हैं लोग

जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे हैं लोग


फतेहपुर, कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने जिले की सीमाओं को  सील कर दिया है। सीमा सील होने के बावजूद जान जोखिम में डालकर लोग नदी पार कर रहे हैं।कानपुर से फतेहपुर की सीमा को जोड़ने वाली तिल्ली नदी को पैदल पारकर  लोग फतेहपुर बार्डर  पार कर रहे हैं।बार्डर  पार कर रहे लोग बिहार, झारखण्ड, प्रयागराज आदि स्थानों के लिये जाने वाले हैं । महिलाएं और बच्चों के साथ नदी पार कर रहे लोग अपने साथ ही अपने परिवारीजनों का जीवन संकट में डाल रहे हैं।इस प्रकार जान जोखिम में डालकर लोगों द्वारा लाॅक डाउन के बावजूद बार्डर पार करने के मामले में पुलिस अनजान बनी हुई है