गैर प्रांतों से आने वालों की हुई जांच, सभी सामान्य-सीएमएस

 गैर प्रांतों से आए लोगों की हुई जांच, सभी सामान्य -सीएमएस


 फतेहपुर, लॉक डाउन के बाद गैर प्रांतो से हजारों की संख्या में घर वापसी कर रहे यात्रियों का बसों व प्राइवेट वाहनों से उतरते ही मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है । मेडिकल परीक्षण कराने वाले यात्रियों की भीड़ जिला अस्पताल में देखने को मिल रही है। देर रात  से ही पूरा स्वास्थ्य विभाग यात्रियों की जांच में जुटा हुआ है । रात से अब तक लगभग 700 यात्रियों का परीक्षण कराया जा चुका है । प्रारंभिक जांच के बाद ही सभी लोगों को उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है।  आये हुए यात्रियों गुड्डू, सुदामा आदि का कहना  हैकि हमलोग हरियाणा से आये हैं, कुछ दूर पैदल चले फिर साधन मिला जिसके बाद हमलोग यहाँ तक पहुंचे हैं  ।यहाँ आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा हमलोगों की जांच कराई गई है और जांच के बाद हमलोगों को घर जाने की अनुमति दी गई। 


इस मामले में सीएमएस डाक्टर प्रभाकर कुमार ने बताया कि रात से ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर से आये हुए यात्रियों की जांच कराई जा रही है , रात से अब तक लगभग 700 लोगों की जांच कराई जा चुकी है , जांच में  सभी यात्रियों की स्थिति सामान्य पायी गई है।