लंच पैकेट वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का बना मजाक, लंच पैकेट वितरण में जमा हुई भीड़,
फ़ोटो खिंचाने में सोशल डिस्टेसिंग का नही रखा पीएसी ने ख्याल
फ़तेहपुर। आज पूरे विश्व में महामारी बनकर लोगों की जान ले रहे कोरोना वायरस (कोविड 19) की दहशत है। बड़े से बडे़ देश सहमे हुए हैं। पर आज भी इस महामारी को हल्के में लेकर कुछ लोग मजाक बना रहे हैं।
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री लोगों से दूरी बना कर रहने की लगातार अपील कर रहे हैं। जिला प्रशासन कड़े प्रयास कर रहा है। पर कुछ लोग गरीब जरूरत मंदों को कुछ खाने की सामग्री देकर सेल्फी और फोटो सेशन कराने से नही चूक रहे हैं।
ऐसा ही मामला जनपद फ़तेहपुर स्थित 12वीं वाहिनी पीएसी में आज देखने को मिला जहाँ बटालियन के अधिकारियों के सामने ही खाना तो वितरित किया गया पर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक भी उड़ाया गया।
29 मार्च को 12 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अष्ठभुजा प्रताप सिंह व उप सेनानायक बंशराज सिंह के नेतृत्व में "कोविड -19 "आपरेशन सहयोग "के तहत वाहिनी के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुलिस माडर्न स्कूल बैरियर, गेट नम्बर एक, जोनिहा चौराहा और राधानगर चौराहे पर मुम्बई, दिल्ली, सूरत, नोयेडा आदि से आने वाले व्यक्तियों को लंच पैकेट, विस्कुट, पानी व मास्क आदि उपलब्ध कराया गया। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नही रखा गया। सरकार और प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए अपील किये जा रही है, लेकिन ऐसे ही सरकारी विभागों द्वारा सरकार के आदेशों का मखौल उड़ाया जाता रहेगा तो कैसे कोविड19 जैसी महामारी का सामना किया जा सकेगा?
इस मौके पर सहायक सेनानायक यशपाल सिंह, सैन्य सहायक अरशद ज़माल सिद्दीकी, दलनायक सुनील कुमार, सूबेदार मेजर बृजेश सिंह, सहायक शिविरपाल राजीव सोनकर, पी सी सतेन्द्र कुमार सहित समस्त दलों के हवलदार, क्वाटर मास्टर व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।