बांदा मे समाचार कवरेज को निकले पत्रकारों से बदसलूकी
एडीशनल एसपी बोले-सारी पत्रकारिता घुसेड दूंगा
बांदा , कवरेज को निकले बांदा के दो पत्रकार एक पुलिस अधिकारी की बदसलूकी का शिकार हो गये, एएसपी ने यहां तक कह डाला -"सारी पत्रकारिता घुसेड दूंगा"।पत्रकारों ने प्रतिवाद किया तो डंडा लेकर दौड़ पडे, बोले-"मार-मारकर सडक मे फैला दूंगा"।
पीडित पत्रकारों ने एएसपी की इस उद्दंडता की शिकायत सीएम ,डीजीपी, डीआईजी, कमिश्नर, एसपी,और डीएम से करके कडी कार्यवाही की मांग की है।
मुख्यमंत्री समेत कई अधिकारियों को भेजे गये शिकायती पत्र मे लखनऊ से प्रकाशित होने वाले दो अखबारों के जिला संवाददाता मनोज गुप्ता और प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की दोपहर जब वह समाचारों के कवरेज को निकले थे उसी समय शहर के जजी चौराहे मे बांदा के एडीशनल एसपी एलबीकेपाल पुलिस फोर्स के साथ कुछ चारपहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पीड़ित पत्रकारों ने बताया कि यह देखकर जब हम दोनो फोटो लेने लगे अचानक तो एएसपी भडक गये और डंडा लेकर मारने को दौड पड़े और तमाम अपशब्द कहे, देख लेने की धमकी दी। कहा " किसके आदेश पर तुम लोग बाहर निकलकर लोगों की फोटो ले रहे हो "! प्रतिवाद करने पर आग बबूला हो कर बोले- "तुम पत्रकार हो या तोपदार हो, मारकर सडक मे फैला दूंगा"।
पीड़ित पत्रकारों ने इस बाबत पत्रकार संगठनों को भी पत्र लिखा है। पत्रकारों से अभद्रता करने वाले एडीशनल एसपी एलबीके पाल खुद को सीएम का करीबी बताते हैं। ये बांदा मे पिछले तीन सालों से अंगद का पांव बने बैठे हैं । बांदा एसपी एसएस मीणा से बात करने की कोशिश की गयी किन्तु उनका फोन नही उठा।
एडीशनल एसपी बोले-"सारी पत्रकारिता घुसेड़ दूंगा"