लॉक डाउन से औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरियां बन्द , कोरोना संक्रमण के रोकथाम में उद्योगपतियों का मिला समर्थन
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉक डाउन की घोषणा के बाद फ़तेहपुर ज़िले के सौंरा और मलवां इंडस्ट्रियल क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन करने वाली फैक्टरियों को छोड़कर सभी दर्जनों औद्योगिक इकाइयां बन्द कर दी गयीं हैं। इन फैक्टरियों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गयी है और वो घर चले गए हैं। फैक्टरियों के बाहर सन्नाटा नज़र आ रहा है | सभी उद्योगपतियों ने कोरोनो वायरस की रोकथाम में औद्योगिक इकाइयों को बंद कर सरकार का समर्थन किया है। लॉक डाउन के दौरान केवल सफाई के पदार्थ, दवाएं, मेडिकल उपकरण, खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी फैक्ट्रियों को एहतियात के साथ चलाने की छूट दी गयी है।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि फ़तेहपुर में औद्योगिक क्षेत्र मलवां और सौंरा में आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी फैक्टरियों को छोड़कर बाकी सभीं बन्द चल रही है । आवश्यक वस्तुओं से सम्बंधित जो भी औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं उनमें सोशल डिस्टेन्सिंग व कोरोना संक्रमण से बचाव के एहतियात बरतने का निर्देश दिये गये हैं ।