दैनिक भास्कर समूह अपने चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल का जन्मदिवस हर साल प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता रहा है। इस बार भी समूह 30 नवंबर को प्रेरणा दिवस मना रहा है। रमेशजी समाज के प्रति समर्पित थे। उनकी इसी अनुकरणीय भावना को आगे बढ़ाते हुए दैनिक भास्कर समूह 30 नवंबर, शनिवार को देशभर में 200 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। अलग-अलग शहरों में आयोजित होने जा रहे इन रक्तदान शिविरों से जमा हुआ रक्त स्थानीय सरकारी ब्लड बैंकों को जरूरतमंदों के हितार्थ डोनेट किया जाएगा।
नोएडा शहर में यह रक्तदान शिविर दैनिक भास्कर कार्यालय एफसी-10/11, सेक्टर 16 ए में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। एक जरूरी बात, शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ कोई भी व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से ऊपर हो, साथ ही उम्र 18 से 65 के मध्य हो, वह रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने के लिए आयोजन समन्वयक अनुज भारद्वाज से मोबाइल नंबर 8510006130 के साथ दैनिक भास्कर कार्यालय के नबंर 0120-4928800 पर संपर्क किया जा सकता है।